बॉलीवुड में अपने जलवे बिखेरने वाली कृति खरबंदा अपने गाने पल्लो लटके से काफी फेमस हो चुकी है इस गाने में इन्होने अपने डांस से सभी को अपना दीवाना बना दिया है। कृति को सभी ने काफी पसंद किया है। कृति ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बहुत कुछ बताया है। जी हाँ अभी हाल ही में उन्होंने कहा की वे अपनी बॉलीवुड की यात्रा को काफी अच्छी मानती है वे खुद को काफी भाग्यशाली भी मानती है क्योंकि अब तक का उनका बॉलीवुड सफर काफी अच्छा रहा है। कृति ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म ‘राज रीबूट’ से किया था जो एक हॉरर फील थी और बहुत ही रोमांटिक भी इस फिल्म में वे इमरान हाशमी के साथ नजर आई थी इसके बाद वे नजर आई ‘गेस्ट इन लंदन’ में जो बहुत ही मजेदार और रोमांचक फिल्म रहीं।
इस फिल्म के बाद कृति को देखा गया राजकुमार राव के साथ ‘शादी में जरूर आना’ फिल्म में जो भी काफी शानदार रहीं। कृति ने अब तक तीन फिल्मे की और सभी अच्छी कमाई कर चुकी है। कृति अब भी अपनी फिल्मो को लेकर खुश नहीं है क्योंकि जिस तरह की भूमिका में वे नजर आना चाहती है अब तक उस तरह की भूमिका उन्हें मिल नहीं पाई है। कृति का मानना है कि अब तक उन्हें उनके हिसाब से काम करने का मौका नहीं मिल पाया है। आपको बता दें जल्द ही कृति फिल्म वीरे की वेडिंग में नजर आने वाली है जो 9 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।