आजकल छोटी-छोटी बातें तनाव का कारण बन जाती हैं। ऐसे में व्यक्ति चाहते हुए भी अपनी सेहत का ध्यान सही तरह से नहीं रख पाता है। अगर आप भी घर या ऑफिस से जुड़ी परेशानी की वजह से जल्दी तनाव में आ जाते हैं तो सूखी अदरक का ये खास लेप आपकी मदद कर सकता हैं। आइए जानते हैं क्या है इसको इस्तेमाल करने का सही तरीका।
अगर आप भी तनाव से जल्द ही मुक्ति पाना चाहते हैं तो दूध में अदरक पाउडर मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट का लेप अपने सिर पर 10 मिनट तक लगाकर रखें। ऐसा करने से आपका तनाव छूमंतर हो जाएगा।
अदरक के अलावा नीम भी तनाव दूर करने का बहुत कारगर उपाय है। आजतक आपने नीम की मदद से त्वचा संबंधी कई रोगों को दूर होते हुए देखा होगा लेकिन अब नीम से अपने तनाव को भी दूर भगाएं। इसके लिए अपने सिर पर नीम का पाउडर 5 मिनट तक लगाकर रखें। पांच मिनट बाद माथे को ठंडे पानी से धो लें। आपका तनाव गायब हो जाएगा।