अब दुनिया भी जानेगी राम जेठमलानी की असली कहानी, ये एक्टर करेगा लीड रोल

अब दुनिया भी जानेगी राम जेठमलानी की असली कहानी, ये एक्टर करेगा लीड रोल

देश के दिग्गज वकील राम जेठमलानी पर अब फिल्म बनेगी। सोहा अली खान, कुनाल खेमू और रोनी स्क्रूवाला मिलकर इसे प्रोड्यूज करेंगे। कुनाल खेमू खुद फिल्म में लीड किरदार निभाएंगे। 
 

मेकर्स ने बताया कि जेठमलानी ने अपनी जिंदगी को बड़े पर्दे पर पेश करने की अनुमति दे दी है। फिल्म में सिर्फ जेठमलानी की जिंदगी से जुड़े सकारात्मक ही नहीं, बल्कि नकारात्मक पहलू पर भी फोकस होगा। जेठमलानी की सिर्फ पेशेवर जिंदगी ही नहीं, निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रही है। 
 

कुनाल खेमू ने बताया, ‘मुझे लगता है ये कहानी लोगों को बतानी जरूरी है क्योंकि 94 वर्षीय जेठमलानी ने 70 साल तक वकालत की है और इनसे जुड़े किस्से काफी दिलचस्प हैं।’ खेमू ने कहा, ‘हमने उन पर लिखी सारी किताबें पढ़ी हैं। उन पर फिल्म बनाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।’  
 सितंबर में रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके वकील राम जेठमलानी ने कई विवादित मामलों के आरोपियों का केस लड़ा है। राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की हत्या के आरोपियों से लेकर चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद तक और संसद हमला मामले में अफजल गुरु से लेकर सोहराबुद्दीन इनकाउंटर में अमित शाह का केस लड़ा है। 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com