भारत यह मुकाम हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम थी। भारत ने साल 1983, 2011 में विश्वकप, 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी और साल 2007 में टी-20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था।इसके बाद वेस्टइंडीज साल 2012 में यह मुकाम हासिल करने वाली दूसरी टीम बनी थी। वेस्टइंडीज ने साल 1975, 1979 में विश्वकप, 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी, 2012, 2016 में टी-20 विश्वकप का खिताब जीते थे। श्रीलंका इस क्लब में 2014 में शामिल होने वाली तीसरी टीम थी। श्रीलंका ने 1996 में विश्वकप, 2002 में चैपियंस ट्रॉफी और 2014 में टी-20 विश्वकप अपने खिताब अपने नाम किया था।
अब पाकिस्तान भी भारत के साथ एलीट क्लब में हुआ शामिल…
पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को 180 रन से मात देकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसके साथ ही पाकिस्तान भारत, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ एलीट क्लब मे शामिल हो गया है। ये सभी देश वनडे विश्वकप, टी-20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीत चुके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतते ही पाकिस्तान इस क्लब में शामिल होने वाला चौथा देश बन गया।
पाकिस्तान से साल 1992 में इमरान खान की कप्तानी में वनडे विश्वकप जीता था। इसके बाद साल 2009 में दूसरे टी-20 विश्वकप पाकिस्तान ने यूनिस खान की कप्तानी में अपने नाम किया था। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान अब तक कभी नहीं पहुंच सका था। लेकिन इस बार वह न केवल फाइनल में पहुंचा बल्कि भारत को मात देकर खिताब भी अपने नाम कर लिया।