लखनऊ। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए होर्डिंग लगाना अपराध हो जाएगा। भाजपा ने ऐसे छुटभैया नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है, जो अपना बड़ा कद होने का दिखावा करते हैं।

भाजपा के महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद होर्डिंग लगाने वाले नेताओं की संख्या काफी बढ़ गई है। कुछ ऐसे लोग भी पार्टी के नाम पर होर्डिंग लगा रहे हैं जिनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा के सत्ता में आते ही शहर के चौराहे होर्डिंग से पट गए हैं।
नरेंद्र मोदी और सीएम योगी को बधाई भिजवाएगी जेल!
शर्मा ने कहा, ‘‘ये लोग सिर्फ अपने आपको पार्टी से जुड़ा हुआ दिखाकर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकार के तौर-तरीकों को भाजपा नहीं चलने देगी। बदलाव दिखना चाहिए। इसलिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहना होगा। यदि ये हवाई नेता नहीं सुधरे तो उनके खिलाफ पार्टी कार्यवाही करेगी।’’ उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो होर्डिंग लगाने वाले नेताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features