न्यूयॉर्क। सोशल साइट फेसबुक अपने मैसेंजर एप का नया वर्जन लाने जा रही है। यह डेटा सेवर मोड में होगा। यह यूजर्स की पसंद वाले संदेश, फोटो और वीडियो को ही सेव करेगा।
फेसबुक का मैसेंजर एप अभी यूजर्स तक पहुंचने वाली हर चीज को स्वतः ही डाउनलोड कर लेता है। इसमें फोटो या वीडियो चाहे कितने भी बड़े आकार में क्यों न हो वो सब डाउनलोड हो जाता है।
लेकिन इसके नए वर्जन से इस पर अंकुश लग सकता है। डेटा सेवर मोड ऑन होने पर यूजर्स अपनी पसंदीदा तस्वीर और वीडियो को चुन सकेंगे और अनचाही चीजों को बाहर कर सकेंगे। यूजर्स जरूरत के हिसाब से इसे रीसेट भी कर सकेंगे।
यह एप मासिक डेटा प्लान का उपयोग करने वालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। डेटा सेवर मोड सिर्फ उसी समय काम करेगा जब मोबाइल फोन सेल्युलर डेटा का उपयोग कर रहा होगा।
वाई-फाई हॉटस्पाट से जोड़े जाने पर मैसेंजर फिर पहले की तरह सामान्य रूप से काम करने लगेगा। फिलहाल कंपनी इसका एंड्रायड बेटा वर्जन पर परीक्षण कर रही है।