नई दिल्ली, गूगल (Google) की तरफ से यूजर्स की सुविधा के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर मल्टी-सर्च टूल (Multi Search Tool) पेश किया है। गूगल का मल्टीसर्च टूल यूजर्स इमेज यानी और टेक्स्ट के जरिए सटीक रिजल्ट सर्च उपलब्ध कराने का काम करेगा। मतलब अब यूजर्स को किसी रिजल्ट को खोजना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा। मौजूदा वक्त में गूगल मल्टीसर्च फीचर को फिलहाल यूएस में बीटा वर्जन पर उपलब्ध करा दिया गया है। गूगल का मल्टीसर्च टूल अंग्रेजी में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है। लेकिन जल्द इस फीचर को ज्यादा से ज्यादा भाषाओं में रोलआउट किया जाएगा। गूगल मल्टीसर्ट टूल में इमेज और टेक्स्ट दोनों को एक साथ सर्च रिजल्ट खोजने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। इससे यूजर्स को घर की सजावट समेत कई तरह की स्टाइल की डिटेल हासिल हो सकेगी।

फोटो के जरिए कर पाएंगे सर्च
Google ने गुरुवार को बताया कि “मल्टीसर्च टूल के साथ, यूजर्स अपने सामने किसी वस्तु के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे। अक्सर देखा जाता है कि कई चीजों को टेक्स्ट के जरिए सर्च करने में दिक्कत होती है। लेकिन इस काम को गूगल मल्टीसर्च टूल आसान बना सकता है। हालांकि गूगल की तरफ से इमेज के जरिए सर्च करने के लिए गूगल लेंस ऑपशन दिया जाता है। लेकिन इसकी अपनी कुछ सीमाएं होती है।
कैसे करें इस्तेमाल
- गूगल मल्टीसर्च टूल का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स एंड्राइड और iOS पर Google ऐप खोलें।
- इसके बाद यूजर्स लेंस कैमरा आइकन टैप करें।
- फिर आप स्क्रीनशॉट लेकर आस-पास की तस्वीर को सर्च कर सकते हैं।
- इसके लिए टॉप की ओर स्वाइप करें और टेक्स्ट जोड़ने के लिए + बटन पर टैप करें।
- आप नारंगी रंग की पोशाक का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और इसमें दूसरा रंग सर्च करने के लिए “हरा” जोड़ सकते हैं।
- आप अपने डाइनिंग सेट की एक तस्वीर भी खींच सकते हैं और उसी से मिलती-जुलती “कॉफी टेबल” को सर्च कर सकते हैं।
Google ने कहा कि मल्टीसर्च टूल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड है। कंपनी ने कहा कि हम उन तरीकों की भी खोज कर रहे हैं जिससे यूजर्स को आसपास की चीजों को सर्च करना आसान हो जाएगा।