मैगी खाना तो बच्चो और बड़ो सभी को पसंद होता है,पर अगर आप एक जैसी ही मैगी खाते-खाते बोर हो गए है तो आज हम आपके लिए लेकर आये है मैगी के पकोड़ो की रेसिपी, आप इन्हे घर पर आसानी से बना सकते है. घर पर केक बनाने के जानिए न्यू रेसिपी…
सामग्री
300 मि.ली पानी,2 पैकेट मैगी,2 पैकेट मैगी मसाला,70 ग्राम पत्तागोभी,70 ग्राम प्याज,70 ग्राम शिमला मिर्च ,25 ग्राम धनिया,1 टीस्पून नमक,2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर,45 ग्राम सूजी,35 ग्राम बेसन,2 टेबलस्पून पानी
विधि
1-मैगी के पकोड़े बनाने के लिए सबसे पहले एक बरतन में पानी डालकर गैस पर रख दे, जब पानी उबलने लगे तो इसमें मैगी और मैगी मसाला डालकर अच्छे से मिलाये,और पक जाने पर इसे एक बर्तन में निकाल ले,
2- अब इस मैगी में कटी हुई पत्तागोभी, प्याज, शिमला मिर्च, धनिया, नमक, लाल मिर्च पाउडर, सूजी, बेसन और पानी डालकर अच्छे से मिला ले.
3- अब अपने हाथो में थोड़ा-सा मिक्सर लेकर छोटे-छोटे गोले बना ले, और एक प्लेट में रख दे,
4- अब गैस पर एक कड़ाही को रखे और इसमें थोड़ा सा तेल डाल दे, जब तेल गर्म हो जाये तो इसमें मैगी के बॉल्स डालकर गोल्डन होने तक फ्राई करे.
5- मैगी पकोड़े तैयार है. इन्हें गर्मा-गर्म सर्व करें.