अमेरिकी सेमीकंडक्टर कंपनी क्वॉल्कॉम ने दो मोबाइल चिपसेट लॉन्च किए हैं- Snapdragon 660 और Snapdragon 630. दोनों मोबाइल कते लिए बनाए गए हैं जिन्हें SoC यानी सिस्टम ऑन चिप भी कहा जाता है. कंपनी के मुताबिक इसे एडवांस्ड फोटोग्राफी, बेहतर गेमिंग, लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट LTE स्पीड को ध्यान में रखकर बनाया गया है.ये भी पढ़े: कॉल ड्रॉप की समस्या अब हल करेगी ट्राई की ये नई योजना
ये दोनों चिपसेट मिड रेंज स्मार्टफोन्स के लिए डिजाइन किए गए हैं. क्वॉल्कॉम टेक्नॉलॉजी, प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट केदार ने कहा है, ‘मोबाइल प्लेटफॉर्म के लिए Snapdragon 660 और 630 लॉन्च किया जा रहा है. बिना परफॉर्मेंस के साथ समझौता किए हुए इन प्रोसेसर से बेहतर इमेज क्वॉलिटी और फास्ट एलटीई स्पीड अब दुनिया भर के स्मार्टफोन्स में मिलेगी’
जब Qualcomm के ये चिपसेट स्मार्टफोन में लगने शुरू होंगे तब कई बदलाव देखने को मिलेंगे. क्योंकि इन दोनों चिपसेट के आने के बाद बजट स्मार्टफोन्स में महंगे स्मार्टफोन की तरह ही परफॉर्मेंस मिल सकती है. चाहे आईरिस स्कैनर हो या फिर डाउनलोडिंग स्पीड. इन सब मामलों में ये चिपसेट बेहतर हैं और बजट स्मार्टफोन को प्रीमियम बना देंगे.
जानिए इन दोनों मोबाइल प्रोसेसर से बजट स्मार्टफोन्स में क्या फायदा होगा.
बेहतर फोटो और वीडियो क्वॉलिटी
इन दोनों नए चिपसेट में कैमरे के लिए खास फीचर हैं जिसके जरिए कोई भी फोटो शानदार लगेगी. जीरो शटर लैग के साथ यूजर्स 24 मेगापिक्सल तक के फोटोज क्लिक कर सकते हैं.
इस चिपसेट वाले स्मार्टफोन के जरिए 4K वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं. यह प्रोसेसर डुअल कैमरा सेटअप के लिए 13+13 मेगापिक्सल सपोर्ट करता है. Snapdragon 660 चिपसेट वाले स्मार्टफोन में 16+16 मेगापिक्सल का कैमरा सपोर्ट दिया गया है.
मशीन लर्निंग
स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन में इस प्रोसेसर को लगा कर मोबाइल प्लेटफॉर्म में मशीन लर्निंग के एक्सपीरिएंस को बेहतर कर सकती हैं. इसके लिए इसमें Snapdragon Neural Processing Engine दिया गया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिहाज से भी इस प्रोसेसर में काफी कुछ है. धीरे धीरे लगभग सभी कंपनियां अपने हाई एंड स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ऐसिस्टेंट दे रही हैं.
HD (हाई डेफिनिशन) मल्टीमीडिया एक्सपीरिएंस
इन दोनों मोबाइल प्लेटफॉर्म में EcoPix Display टेक्नॉलॉजी दी गई है जिसके जरिए सूरज की रौशनी में भी आसानी डिस्प्ले देखी जा सकेगी. इसके अलावा इसमें TruePalette टेक्नॉलॉजी भी है जिससे स्क्रीन के कलर्स असली जैसे ही दिखेंगे.
इनमें Qualcomm Aqstic audio codec दिया गया है जो Hi Fi Audio को सपोर्ट करता है.
फास्ट कनेक्शन
इन दोनों मोबाइल प्लेटफॉर्म्स में कई कनेक्टिविटी सपोर्ट् हैं जो किसी बजट स्मार्टफोन को प्रीमियम बना सकते हैं . Qualcomm Snapdragon X12 LTE मोडेम जो 600Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड सपोर्ट करता है.
नए चिपसेट Bluetooth 5 को सपोर्ट करते हैं जो मौजूदा ब्लूटूथ ट्रांसफर स्पीड के मुकबाले दुगना होगा.
पहले से बेहतर बायोमैट्रिक सिक्योरिटी
क्वॉल्कॉम मोबाइल सिक्योरिटी के तहत दोनों मोबाइल चिपसेट में एडवांस्ड बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन दिया गया है. यानी इस चिपसेट वाले डिवाइस फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईरिस स्कैनर, फेशियल रिकॉग्निशन और वॉयस प्रिंट्स के जरिए सिक्योर किए जा सकेंगे.