नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का रोड़ शो होना था लेकिन शो के लिए इन दोनों नेताओं को अनुमति नहीं मिली। प्रशासन द्वारा 11 फरवरी को निकाले जाने वाले रोड़ शो के लिए परमिशन नहीं दी है।
मोदी के खिलाफ शिवसेना, गुजराज में हार्दिक को बनाया सीएम उम्मीदवार
तमिलनाडु : राज्यपाल से मिले शशिकला और पन्नीरसेल्वम
वाराणसी में 8 विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें से 3 पर भारतीय जनता पार्टी के नेता काबिज हैं तो दूसरी ओर 2 सीट समाजवादी पार्टी और 2 सीट बहुजन समाजवादी पार्टी के पास है। कांग्रेस को इस क्षेत्र मेें 1 सीट मिली है। ऐसे में यहां पर भाजपा का पलड़ा भारी है।
लेकिन वाराणसी में सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को रोड़ शो के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। गौरतलब है कि दोनों ही नेताओं के रोड़ शो को लेकर व्यापक बंदोबस्त करने पड़ते हैं और यातायात का प्रबंधन भी करना होता है।