प्रदेश कांग्रेस राज्य सरकार पर हमले के लिए सड़क पर उतरने के साथ अदालत में भी जाने की तैयारी में है। प्रदेश सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर कांग्रेस अदालत में जाने वाली है। प्रदेश सरकार के खिलाफ व्यापमं, ई-टेंडरिंग घोटाले से लेकर अन्य घोटालों को मुद्दा बनाया जा रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग ने इस मुद्दे पर रणनीति तैयार की है।
सूत्रों के मुताबिक इसके लिए आठ सितंबर को वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी भोपाल आने वाले थे, लेकिन उस दिन लोक अदालत होने से कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया गया है। इसी दिन कांग्रेस सड़क पर भी उतरने वाली थी। इसके तहत राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपने की रणनीति बनाई गई थी।