कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को जम्मू पहुंचे। इस दौरान वे रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित माता वैष्णो देवी के मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। जम्मू एयरपोर्ट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का पार्टी नेताओं ने भव्य स्वागत किया। अब राहुल गांधी ने माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पदयात्रा आरंभ कर दी है। वहीं यात्रा प्रारंभ करने से पहले राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि वे यहां पर माता रानी के दर्शन करने के लिए आए हैं, न कि राजनीति के बारे में बात करने के लिए।
राहुल गांधी ने कहा कि आज बस मां का आशीर्वाद लूंगा और सियासत पर कोई बात या सवाल नहीं। इसके बाद राहुल ने अपनी पदयात्रा आरंभ की। दर्शनी दरवाजा पर बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्त्ता राहुल गांधी के स्वागत के लिए जुटे दिखाई दिए। हाथों में पार्टी के झंडे लिए कांग्रेस कार्यकर्त्ता राहुल गांधी के साथ-साथ चलते नज़र आए। कांग्रेस, राहुल गांधी की इस यात्रा का प्रत्येक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर रही है।
श्री @RahulGandhi जी माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेने के लिए अपनी पदयात्रा में आगे बढ़ रहे हैं।
माता वैष्णो देवी के दरबार में राहुल गांधी जी देश की खुशहाली व तरक्की की मंगलकामना करेंगे।#RahulVaishnoDeviYatra pic.twitter.com/FQvvIv043u
— Congress (@INCIndia) September 9, 2021
वहीं, इससे पहले जम्मू-कश्मीर कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर की अगुवाई में वरिष्ठ नेताओं ने एयरपोर्ट पर गांधी का स्वागत किया। मीर ने कहा कि दौरे के पहले दिन राहुल गांधी का कोई सियासी कार्यक्रम प्रस्तावित नहीं है। मीर ने कहा कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक राहुल जम्मू के त्रिकुटा नगर में जे.के. रिजॉर्ट्स में पार्टी कार्यकर्त्ताओं से मुलाक़ात करेंगे। भोजन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के बाद वह साढ़े तीन बजे की फ्लाइट से दिल्ली वापस जाएंगे।
Shri @RahulGandhi receives immense support from the citizens of Jammu & Congress party workers as he proceeds on his Yatra to the Holy Shrine of Mata Vaishno Devi.#RahulVaishnoDeviYatra pic.twitter.com/kgRfCPa8TH
— Congress (@INCIndia) September 9, 2021