अब लड़कों के लिए भी बहुत जरूरी होगी 'होम साइंस' की पढ़ाई...

अब लड़कों के लिए भी बहुत जरूरी होगी ‘होम साइंस’ की पढ़ाई…

अब तक ‘होम साइंस’ जैसे विषय से लड़के अपनी दूरी बनाकर रखते थे लेकिन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से हाल ही में एक मसौदा तैयार किया गया है जिसके अंतर्गत अब लड़कों को भी होम साइंस की पढ़ाई करनी होगी। नए प्रस्ताव को अगर केंद्र सरकार की मंजूरी मिल जाती है तो स्कूलों में लड़कों के लिए ‘होम साइंस’ का विषय अनिवार्य हो सकता है। अब लड़कों के लिए भी बहुत जरूरी होगी 'होम साइंस' की पढ़ाई...अब NEET परीक्षा में अगले साल से होगा से बड़ा फेरबदल, जानिए…

मंत्रालय के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार महिलाओं के लिए राष्ट्रीय नीति, 2017 मसौदा को हाल ही में मंत्रियों के एक समूह की मंजूरी मिली है जिसे कैबिनेट में भेजा गया है। मसौदा नीति प्रस्तावित करता है कि मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्रालय लड़कियों और लड़कों दोनों के लिए होम साइंस (गृह विज्ञान) एवं फिजिकल एजुकेशन (शारीरिक शिक्षा) अनिवार्य बनाकर स्कूलों के पाठ्यक्रम को फिर से डिजाइन करे। 

स्कूल बसों के लिए महिला ड्राइवरों को मिलेगा बढ़ावा

इसके अलावा इस प्रस्ताव में कामकाजी महिलाओं को प्रोत्साहित करने की भी मांग की गई है। समान वेतन (सिर्फ महिलाओं के लिए संगठनों को टैक्स में छूट) उद्योगों एवं वाणिज्यिक क्षेत्रों के साथ-साथ आवासीय परिसरों में डे-केयर केंद्र को अनिवार्य किए जाने की भी मांग की गई है।

प्रस्ताव में विधवाओं एवं तलाशुदा महिलाओं को टैक्स छूट की बात भी की गई है। नए मसौदा में स्कूल बसों के लिए महिला ड्राइवरों को बढ़ावा देने की सिफारिश भी की गई है। ये कदम न केवल महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा बल्कि इससे स्कूली छात्रों के खिलाफ होने वाले यौन अपराधों में भी कमी आने की संभावना है। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com