व्हॉट्सएप पर जल्द ही यूजर्स को नया फीचर देखने को मिल सकता है. ऐसी चर्चा है कि व्हॉट्सएप नए फीचर पर काम कर रही है. व्हॉट्सएप के नए फीचर की सहायता से यूजर्स चैटिंग के दौरान फोटोज और वीडियोज को छिपा सकेंगे. इससे पहले कंपनी ग्रुप से सम्बंधित कई फीचर्स ला चुकी है. अब तक व्हाट्सएप में ऑटो-डाउनलोड इनेबल होने पर चैट के वक्त मौजूद सभी फोटोज और वीडियोज गैलरी में सेव हो जाती हैं.
चैट के दौरान सेव होने वाली फोटोज और वीडियोज की ये सुविधा किसी यूजर्स को पसंद आती है तो किसी यूजर्स पसंद नहीं भी आती है.
गैलरी में फोटोज और वीडियोज सेव होने के अलावा कुछ यूजर्स इसका बैकअप क्लाउड में भी रखते हैं. यूजर्स गैलरी में फोटो और वीडियोज को सेव कारण इसलिए भी पसंद नहीं करते हैं क्योंकि इस कारण फोन की बहुत सारी स्टोरेज की खपत हो जाती है. हालंकि व्हॉट्सएप का नया फीचर उन यूजर्स को पसंद आएगा जो कि चैट को सेव तो कारण चाहते हैं लेकिन अपनी चैट को छुपाकर रखना पसंद करते हैं. ऐसे में ये फीचर इन यूजर्स के लिए बढे काम का रहने वाला है
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features