गूगल ने जब Pixel 2 लॉन्च किया कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कैमरे में एक खास फीचर AR Sticker दिया. दरअसल इस फीचर के जरिए रियल सर्फेस पर वर्चुअल ऑबजेक्ट प्लेस करके तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं. पहले गूगल का AR Sticker सिर्फ Pixel स्मार्टफोन यूजर्स के लिए था, लेकिन अब आपको भी यह फीचर मिल सकता है.
अभी-अभी: WhatsApp में आया यह नया फीचर, जिसका आपको था इंतजार
गूगल ने कहा है कि कंपनी अब दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में एक ऐप के जरिए ऑग्मेंटेड रियलिटी स्टीकर्स देगी. इस क नाम Motion Still है और अब इस ऐप में AR स्टीकर्स का सपोर्ट दिया गया है.
गूगल प्ले स्टोर से Motion Still ऐप फ्री डाउनोड कर सकते हैं. इसे यूज करना आसान है . ऐप पर क्लिक करते ही कैमरा ओपन होगा और यहां आपको स्टीकर्स दिखेंगे. इनमें से आप किसी AR Sticker को सेलेक्ट करके रियल सर्फेस पर रख सकते हैं.
इस ऐप की खासियत ये है कि इसके जरिए आप AR Sticker की क्लिक की गई तस्वीरों का gif बना सकते हैं और किसी को सेंड कर सकते हैं.