उत्तर प्रदेश| बोर्ड परीक्षाओं के दौरान उत्तर प्रदेश में ज़बरदस्त तरीके से हुई नकल की घटनाओं के बाद सूबे की सीएम योगी आदित्यनाथ ऐक्शन मोड में आ गए हैं। मंगलवार को होने वाली उनकी पहली कैबिनेट मीटिंग से पहले ही उन्होंने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए ‘100 दिन का एक्शन प्लान’ तैयार कर लिया है। इस प्लान के तहत अगले 100 दिनों में बेसिक शिक्षा में बड़े सुधार किये जाएंगे।
शिक्षा सुधार के लिए उठाए जाएंगे ये कदम –
- बेसिक शिक्षा में 100 दिनों के अंदर लाए जाएंगे सुधार, योगी ने दिए निर्देश।
- बायोमेट्रिक से शिक्षकों और छात्रों की हाजिरी लगेगी, जिससे किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश को कम किया जा सकेगा।
- नकल करवाने वालों पर सख़्त कार्रवाई होगी। दाग़ी केंद्रों पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
- 10 जुलाई तक नए सेशन की किताबें और यूनीफॉर्म बांटी जाएंगी।
- कोचिंग सेंटर चलाने वाले सरकारी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज होगी
- निजी स्कूलों की फीस पर सख्ती बरती जाएगी। उनकी मनमानी नहीं चलेगी।
- उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
