नईदिल्ली। कॉलेज और यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए आधार कार्ड अब अनिवार्य हो गया है। मानव संसाधन मंत्रालय ने घोषणा की है कि अब स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को अपना आधार कार्ड देना होगा।
राजस्थान हाई कोर्ट में बंपर भर्तियां, 12वीं पास जल्द करें आवेदन
मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस मुताबिक जिनके पास आधार कार्ड नहीं है उन्हें 30 जून तक इसके लिए नामांकन कराना होगा। कार्ड मिलने तक स्काॅलरशिप की सुविधा जारी रखने के लिए आधार आवेदन या नामांकन स्लिप देना होगा।
नोटिफिकेशन के मुताबिक जो बच्चे National Means-cum-Merit Scholarship Scheme का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें 30 जून तक आधार के लिए आवेदन करना होगा। हालांकि जम्मू कश्मीर, असम और मेघालय को इससे छूट होगी।
मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक इस नियम को लागू करने की वजह स्काॅलरशिप प्रोसेस को पारदर्शी और आसान बनाना है।
अधिकारियों ने कहा कि जिन स्टूडेंट्स के पास आधार कार्ड नहीं है वो स्कॉलरशिप के लिए आधार एनरोलमेंट आईडी स्लिप, आधार एनरोलमेंट आवेदन, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं।