अब हरी सब्जियों से बनाइयें हेल्दी चीज सैंडविच, जानिए रेसिपी

अब हरी सब्जियों से बनाइयें हेल्दी चीज सैंडविच, जानिए रेसिपी

सामाग्री-

कई खतरनाक बीमारियों से बचाता है कलौंजी का तेल, जानिए कैसे…..अब हरी सब्जियों से बनाइयें हेल्दी चीज सैंडविच, जानिए रेसिपी

  • 8 ब्रेड स्लाइस
  • 1 कप आलू, उबला हुआ, मैश किए हुए
  • चीज 50 ग्राम
  • नमक
  • स्वादानुसार
  • धनिए के पत्ते
  • हरी मिर्च
  • चाट मसाला 1/2 चम्मच 
  • 1/4 चम्मच कालीमिर्च का पाउडर

विधी-

  • एक बर्तन में चीज निकाल लीजिए, एक बड़ी प्लेट में उबला हुआ आलू लें। हरा धनिया, हरी मिर्च, नमक, काली मिर्च पाउडर डालें और चाट मसाला।
  • यह अच्छी तरह से मिलाएं।
  • ब्रेड स्लाइस लें और किनारों को चाकू की सहायता से कट कर दें। उसके बाद ब्रेड को ट्रायंगल शेप में कट कर दें। 
  • ब्रेड पे आलू का मिश्रण लगा दे, इसके बाद इसे डेकारेट करने के लिए इस पर आलू भूजिया, धनिया और सॉस या चटनी भी डाल सकते हैं।
  • अब आपके सामने तैयार है लजीज और स्वादिष्ट चीज सैंडविज।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com