नई दिल्ली: हो सकता है कि आनेवाले दिनों में आपका मोबाइल नंबर 10 की बजाय 11 डिजिट यानी अंकों का हो। तेजी से बढ़ते मोबाइल ग्राहकों की वजह से देश में नंबर सीरीज का संकट होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक 10 डिजिट का नंबर का सीरीज तेजी से खत्म हो रहा है।
देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इसलिए हो सकता है कि 10 सीरीज का नंबर आनेवाले दिनों में खत्म हो जाए। रिपोर्ट के मुताबिक डीओटी दूरसंचार विभाग (डीओटी) नई सीरीज के शुरू करने पर विचार कर रहा है।
गौर हो कि केंद्र सरकार के मुताबिक अभी 125 करोड़ आबादी वाले इस देश में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की संख्या 98 करोड़ है और 30 करोड़ इंटरनेट कनेक्शन हैं। इस साल ही मोबाइल फोन उपभोक्ता संख्या 100 करोड़ हो जाने की उम्मीद है और इंटरनेट कनेक्शन की संख्या दो साल में 50 करोड़ हो जाएगी।
साभार: http: zeenews.india.com