सबसे पहले आपको बता दें कि यह ब्रॉडबैंड प्लान है और यह एयरटेल ने कोई नया प्लान पेश नहीं किया है। दरअसल कंपनी अपने मौजूदा प्लान पर एक्सट्रा 100 फीसदी एक्स्ट्रा डाटा दे रही है।
899 रुपये से लेकर 1,299 रुपये तक के प्लान
इस प्लान के तहत 60 जीबी डाटा मिलेगा और इसी के साथ 750 जीबी बोनस डाटा मिलेगा। वहीं 1,099 रुपये वाले प्लान में पहले जहां 90 जीबी डाटा के साथ 1,000 जीबी बोनस डाटा मिल रहा है। इसके अलावा 1,299 रुपये वाले प्लान में 125 जीबी हाईस्पीड डाटा के साथ 1,000 जीबी बोनस डाटा मिल रहा है। बता दें कि बोनस के रूप में मिलने वाला एक्स्ट्रा डाटा की वैलिडिटी 1 साल तक होगी।