Big News: अब Apple कम्पनी ने 400 मिलियन डॉलर में खरीदा यह म्यूजिन ऐप!

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से लगाए जा रहे कयासों के बीच ।चचसम ने मंगलवार को कन्फर्म कर दिया है कि उसने म्यूजिक ऐप Shazam को खरीद लिया है। वैसे Apple के पास पहले से ही म्यूजिक स्ट्रिमिंग ऐपSpotify  है लेकिन उसके पेड सब्क्राइबर की संख्या आधी ही है। वही Shazam ऐप स्टोर पर सबसे पोपुलर ऐप है।


इस डील के बारे में किसी कंपनी ने फाइनेंशियल टर्म को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है लेकिन सूत्रों का कहना है कि एप्पल ने 400 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,580 करोड़ रुपये मे Shazam ऐप को खरीदा है।

वहीं इस डील के बाद एप्पल ने अपने एक बयान में कहा कि एप्पल म्यूजिक और Shazam मिलकर अपने यूजर्स को म्यूजिक का एक नया अनुभव देंगे।

बता दें कि Shazam एक लंदन बेस्ड म्यूजिक ऐप है और यह 1990 में लॉन्च हुआ था। पिछले साल तक इसके डाउनलोड्स की संख्या 1 अरब थी। उसके बाद कंपनी को एड भी मिलने लगे थे। इस ऐप पर आप म्यूजिक के अलावा वीडियो और टीवी शो भी देख सकते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com