अब GST से महंगी हो जाएगी शिक्षा, उच्च और तकनी‌की शिक्षा पर पड़ेगा बुरा असर...

अब GST से महंगी हो जाएगी शिक्षा, उच्च और तकनी‌की शिक्षा पर पड़ेगा बुरा असर…

शुक्रवार मध्य रात्रि से लागू जीएसटी का असर अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ उच्च व तकनीकी शिक्षा पर भी पड़ेगा। वर्तमान में उच्च शिक्षा पर लगने वाला टैक्स 15 फीसदी था जो जीएसटी में न्यूनतम 18 फीसदी हो जाएगा।अब GST से महंगी हो जाएगी शिक्षा, उच्च और तकनी‌की शिक्षा पर पड़ेगा बुरा असर...GST से पहले करोड़ों की हुई शॉपिंग, बाइक-कार से लेकर जमकर लैपटॉप की भारी पड़ी भीड़..

इसके बाद फीस पर होने वाले खर्च में आम लोगों को वर्तमान की अपेक्षा और ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष छह से 21 हजार रुपये सालाना तक अतिरिक्त खर्च करने होंगे। कुछ कोर्सों की फीस में होने वाली संभावित वृद्धि इस प्रकार है।

कोर्स- वर्तमान फीस- जीएसटी से वृद्धि- कुल शुल्क
एलएलबी ऑनर्स (आरएमएल नेशनल यूनिवर्सिटी) – 1,19000- 21420 – 140420
एलएलएम (आरएमएल नेशनल यूनिवर्सिटी)- 79000- 14220 – 93220
बीटेक प्रथम वर्ष  (आईईटी लखनऊ)- 48825- 8788 – 57613

बीटेक द्वितीय वर्ष  (आईईटी लखनऊ)- 63325- 11398 – 74723
बीटेक तृतीय वर्ष  (आईईटी लखनऊ)- 63325- 11398 – 74723
बीटेक चतुर्थ वर्ष  (आईईटी लखनऊ)- 63975- 11515 – 75490

ये रहेगी इन कोर्सेज की फीस

एमबीए प्रथम वर्ष  (आईईटी लखनऊ)- 33825- 6088 – 39913

एमबीए द्वितीय वर्ष  (आईईटी लखनऊ)- 48975- 8815 – 57790

एमसीए प्रथम वर्ष  (आईईटी लखनऊ)- 33825- 6088 – 39913

एमसीए द्वितीय वर्ष  (आईईटी लखनऊ)- 48325- 8698 – 57023

एमसीए तृतीय वर्ष  (आईईटी लखनऊ)- 48975- 8815 – 57790

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com