कैब सर्विस देने वाले Ola ने Hike मैसेंजर के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। इसके बाद यूजर्स हाइक ऐप से भी ओला कैबआसानी से बुक कर सकेंगे। कैब बुक करने के लिए अब अलग से ओला ऐप रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं पेमेंट करने के लिए यूजर्स हाइक पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें कि हाइक ने पिछले साल जून में UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस लॉन्च किया था।
हाइक के फाउंडर और सीईओ कैविन भारती मित्तल ने इस खास मौके पर कहा, ‘हमें इसकी घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे यूजर्स हाइक ऐप के जरिए ही ओला कैब की बुकिंग कर सकेंगे और इसी के साथ कैब सर्विस देने वाला हाइक देश का पहला मैसेंजर ऐप बन गया है। यह काफी आसान है और अलग-अलग लॉगिन करने की भी दरकार नहीं है। आप हाइक वॉलेट से भी पेमेंट कर सकेंगे।’