येभी पढ़े: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 187.67 का उछालदूसरी ओर एचडीएफसी ने भी 30 लाख रुपये तक के आवास ऋण पर ब्याज दर 0.3 फीसदी घटा दी है और इसमें भी महिलाओं को 8.35 फीसदी और अन्य जनों को 8.40 फीसदी की ब्याज दर पर आवास ऋण मिलेगा।
आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर का कहना है कि इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) या कम आय वर्ग (एलआईजी) वाले उपभोक्ताओं को दोहरा लाभ मिलेगा क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी भी मिलेगी। उनके मुताबिक सरकार के 2022 तक सभी को आवास उपलब्ध कराने के विजन में मदद के लिए आईसीआईसीआई बैंक प्रतिबद्ध है। इस प्रतिबद्धता के तहत सस्ते आवास श्रेणी के आवास ऋण की ब्याज दरों में कटौती की गई है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने पहले ही आवास ऋण की दरों को 8.35 फीसदी कर दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा में भी आवास ऋण पर 8.35 फीसदी का ब्याज लिया जा रहा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features