अब PSL में नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी, ECB ने दिया पाकिस्तान को करारा झटका
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक फैसला लिया है जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा नुकसान हो सकता है। इंग्लैंड ने अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने से बैन कर दिया है। ईसीबी ने नई पॉलिसी बनाई है जिसमें ये फैसला लिया गया है।
ईसीबी के नए नियम के मुताबिक उसके खिलाड़ी इंग्लिश समर के दौरान पीएसएल सहित दुनिया भर की तमाम लीगों में नहीं खेल सकते। ईसीबी ने इसके पीछे अपने घरेलू क्रिकेट को बचाने की सोच बताई है। इंग्लिश समर के दौरान इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप, विटालिटी ब्लास्ट और द हंड्रेड जैसे टूर्नामेंट खेले जाते हैं।
दो लीग में नहीं खेल सकते
इस पॉलिसी में खिलाड़ी को एक साथ चलने वाली दो लीगों में भी खेलने की मनाही है। उदाहरण के तौर पर, पहले अगर एक लीग में खिलाड़ी की टीम बाहर हो जाती है तो वह तुरंत उसी समय चल रही दूसरी लीग में जाकर जुड़ जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नई गाइडलाइंस के मुताबिक सीमित ओवरों के अनुबंधित खिलाड़ी पीएसएल या एक साथ दो लीगों में खेल सकते हैं। लेकिन जिन खिलाड़ियों का बोर्ड के साथ करार है जिसमें फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी शामिल है उन्हें एनओसी नहीं दी जाएगी।
ईसीबी के सीईओ रिचार्ड गाउल्ड ने बयान में कहा, “इस पॉलिसी से हमारे खिलाड़ियों और पेशेवर काउंटी टीमों को अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करने को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी। इससे हमें खिलाड़ियों को पैसे कमाने का मौका देने, अनुभव हासिल करने और अपने क्रिकेट की अखंडता को वैश्विक स्तर पर बनाए रखने में संतुलन बनाने में मदद मिलेगी।