मुम्बई। वेस्टइंडीज को बुरी तरह मात देने के बाद अब Team India का अगला लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा। दौरे की शुरुआत इस साल 21 नवंबर से होगी। इस दौरान भारत टी.20, टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत गाबा में टी.20 से होगी।
तीन टी.20 सीरीज का शेड्यूल। इसके बाद 6 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट पर्थ, तीसरा मेलबर्न और आखिरी मैच अगले साल जनवरी में सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे का अंत वनडे सीरीज के साथ होगा।
21 नवंबर ब्रिस्बेन में पहला टी.20 दोपहर 1.20। 23 नवंबर मेलबर्न में दूसरा टी.20 दोपहर 2.20। 25 नवंबर सिडनी में तीसरा टी.20 दोपहर 2.20। चार टेस्ट मैच सीरीज का शेड्यूल। 6-.10 दिसंबर एडीलेड में पहला टेस्ट सुबह 6.30। 14-18 दिसंबर पर्थ में दूसरा टेस्ट सुबह 7.50। 26-30 दिसंबर मेलबर्न में तीसरा टेस्ट सुबह 6.00। 3-7 जनवरी सिडनी में चौथा टेस्ट सुबह 6.00। तीन वनडे मैच सीरीज का शेड्यूल। 12 जनवरी सिडनी में पहला वनडे सुबह 8.50। 15 जनवरी एडीलेड में दूसरा वनडे सुबह 9.50। 18 जनवरीरू मेलबर्न में तीसरा वनडे सुबह 8.50।
ये होंगी टीमें
भारतीय टेस्ट टीम- विराट कोहली कप्तान, मुरली विजय, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, आर अश्विन,रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।
भारतीय टी20 टीम-विराट कोहली कप्तान, रोहित शर्मा उपकप्तान,शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत विकेटकीपर,कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, कृणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और खलील अहमद।