माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter अपने यूजर्स के लिए जल्द नया फीचर लेकर आने वाली है। इसके जरिए यूजर्स अपनी टाइमलाइन पर ही यूट्यूब की वीडियो देख सकेंगे और उन्हें यूट्यूब ऐप पर रीडायरेक्ट नहीं किया जाएगा। वहीं, कंपनी का मानना है कि इस नए फीचर से यूजर्स को वीडियो देखने में आसानी होगी।
Twitter के नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल अमेरिका, जापान, कनाडा और साऊदी अरब में की जा रही है। इस फीचर का इस्तेमाल IOS यूजर्स कर सकेंगे। उम्मीद है कि फीचर को जल्द एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा है कि हम नए फीचर की टेस्टिंग चार सप्ताह तक करेंगे और नतीजों के आधार पर फीचर की लॉन्चिंग से संबंधित निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।
बता दें कि कंपनी ने पिछले साल Fleets फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने फॉलोअर्स के साथ नए अंदाज में कम्युनिकेट कर सकेंगे। इस फीचर को पहले से ही ब्राजील और इटली के यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा चुका है।
Twitter पर कम्युनिकेशन के इस नए अंदाज को इस्तेमाल करने वाला भारत तीसरा देश बन गया है। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की तरह ही Fleets के जरिए पोस्ट किए गए फोटोज या अन्य संदेश केवल 24 घंटे के लिए ही उपलब्ध रहेंगे। 24 घंटे के बाद ये अपने आप प्रोफाइल से गायब हो जाएंगे।
ऐसे करें इस फीचर का उपयोग
- Twitter यूजर Fleets फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने यूजर प्रोफाइल के बाईं तरफ बने अवतार पर टैप करें।
- इसके बाद यूजर कोई भी फोटो, वीडियो या GIF इमेज के अपने Fleet में जोड़ सकते हैं।
- अगर, आप किसी अन्य यूजर के Fleets को देखना चाहते हैं तो उस यूजर के अवतार पर टैप करें।
- इसके बाद आपको उस यूजर द्वारा पोस्ट किया गया लेटेस्ट Fleet दिखाई देगा।
- आप अगर, उस यूजर के पुराने Fleets को देखना चाहते हैं तो बाएं या दाएं स्वाइप कर सकते हैं।