प्रेग्नेंट श्वेता तिवारी हसबैंड अभिनव कोहली के साथ गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। खुद श्वेता ने इस वेकेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। वे यहां अपनी शादी की तीसरी एनिवर्सरी मनाने गई हैं।
गौरतलब है कि 13 जुलाई 2013 को श्वेता ने एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। इससे पहले उनकी शादी राजा चौधरी से हुई थी, जो 2007 में तलाक पर खत्म हुई। 21 साल की उम्र में बनी थीं पहली बार मां, अब दोबारा प्रेग्नेंट हैं श्वेता तिवारी… हाल ही में खबर आई थी कि श्वेता तिवारी दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। बता दें कि पहले पति राजा चौधरी से श्वेता की 15 साल की एक बेटी है, जिसका नाम पलक है। जब वे पहली बार मां बनी थीं, तब उनकी उम्र 21 साल थी।
आखिरी बार ‘बेगुसराय’ में नजर आई थीं श्वेता श्वेता को टीवी पर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा के रोल के लिए याद किया जाता है। वैसे उन्होंने ‘नागिन’, ‘सजन रे झूठ मत बोलो’, ‘परवरिश और ‘बालवीर’ जैसे सीरियल्स में भी काम किया है। श्वेता को आखिरी बार ‘बेगुसराय’ में देखा गया था।