भारतीय टीम के ओपनर अभिनव मुकुंद बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 12 रन बनाकर प्रदीप की गेंद पर विकेटकीपर डिकवेला को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद से वो ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। तो इसीलिए भड़के हुए हैं फैंस, ये है समुद्र में शार्क से हारे फेल्प्स की असलियत
भारतीय टीम को पहला झटका ओपनर अभिनव मुकुंद के रूप में लगा। नुवान प्रदीप ने राउंड द विकेट से आकर अच्छा एंगल बनाया और बाहर की तरफ गेंद निकाली। बाएं हाथ के बल्लेबाज का फुटवर्क अच्छा नहीं रहा और उन्होंने गेंद से छेड़छाड़ की। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर डिकवेला के हाथों में गई। बता दें कि टेस्ट इतिहास में मुकुंद और शिखर धवन भारत की तरफ से ओपनिंग करने वाली 152वीं जोड़ी जोड़ी है।
ट्विटर यूजर्स ने मुकुंद को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए कप्तान विराट कोहली को दोषी ठहराया है। मुकुंद अपने टेस्ट करियर का सातवां मैच खेल रहे हैं। इससे पहले 6 टेस्ट में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से कुल 227 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के ओपनर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 62 रन है।
कोहली ने सिर्फ इसलिए मुकुंद को किया टीम में शामिल
यूजर्स के मुताबिक कोहली ने मुकुंद को सिर्फ इसलिए टीम में शामिल किया है ताकि अनुभवी गौतम गंभीर को दूर रखा जा सके। एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘अभिनव मुकुंद को सिर्फ इसलिए जगह दी गई ताकि गौतम गंभीर को टीम से दूर रखा जा सके। ये कोहली की चाल है।’
एक और यूजर ने ट्वीट किया, ‘बड़ी बात है कि अभिनव मुकुंद को सिर्फ इसलिए खेलने का मौका मिला ताकि गौतम गंभीर को टीम से दूर रखा जा सके। वाह! टीम के चयनकर्ताओं को सैल्यूट।’
वहीं एक यूजर ने भारतीय चयनकर्ताओं से सवाल किया है कि मुकुंद को रोहित शर्मा पर तरजीह देने का कारण बताएं। एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘श्रीलंका के लिए मुफ्त विकेट रहे अभिनव मुकुंद।’