जाने-माने गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने आखिरकार शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है। वह अपनी 10 साल से प्रेमिका रही अभिनेत्री से इसी साल के अंत तक शादी कर लेंगे। इस रिश्ते में पिछले 10 सालों में कई उतार-चढ़ाव आए हैं लेकिन इन दोनों ने कभी सार्वजनिक तौर पर ज्यादा खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बातचीत नहीं की है। लेकिन, अब दोनों की सहमति से यह रिश्ता पति-पत्नी में परिवर्तित होगा।

आदित्य ने कहा कि वह श्वेता अग्रवाल से वर्ष 2010 में आई फिल्म ‘शापित’ के सेट पर मिले थे और एक दूसरे को पसंद करने लगे। आदित्य ने बताया, ‘शुरुआत में श्वेता सिर्फ एक अच्छी दोस्त बनना चाहती थीं क्योंकि हम दोनों ही अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे और उस समय हम दोनों की उम्र ज्यादा नहीं थी। हर रिश्ते की तरह हमने भी अपने रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।
आदित्य नारायण ने आगे कहा, ‘अब यह शादी करने का फैसला महज एक औपचारिकता ही है। आशा है कि इसे भी नवंबर या दिसंबर के महीने में हम अंजाम दे देंगे। मेरे माता पिता को श्वेता बहुत पसंद है और वह उसे अच्छी तरह से जानते भी हैं।’ कुछ समय पहले रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के सेट से अक्सर आदित्य और इस शो की जज गायिका नेहा कक्कड़ के बीच रिश्ते और शादी की बातें सामने आती रही हैं।
इस पर आदित्य का कहना है कि नेहा के साथ उनके रिश्ते की बात महज एक अफवाह थी। वह सब एक मजाक था और शो की पटकथा के हिसाब से चल रहा था। लेकिन, लोगों ने कुछ ज्यादा ही सोच लिया। इन बातों में कोई सच्चाई नहीं थी। आदित्य ने बताया कि वह रोहनप्रीत सिंह को भी बहुत अच्छे से जानते हैं और वह एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। नेहा भी उनकी सिर्फ एक अच्छी दोस्त हैं। उसके अलावा कुछ नहीं।
उन्होंने अपने पिता उदित नारायण के बारे में कहा कि उन्होंने भी शो पर आकर सिर्फ पटकथा के हिसाब से ही शब्द बोले थे। आदित्य इस समय एक गायक हैं और साथ ही लोकप्रिय टीवी शो को होस्ट करते हैं। वहीं, श्वेता फिल्म ‘शापित’ में काम कर चुकी हैं। उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनेता प्रभास और किच्चा सुदीप जैसे कलाकारों के साथ भी काम किया है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					