मुंबई: अपनी आने वाली फिल्म द जेंटलमैन के प्रमोशन में व्यस्त अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडिज को लेकर खबर है कि पेट में दर्द की शिकायत के चलते उनको अंधेरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डाक्टरों ने उनका उपचार शुरू कर दिया है। डाक्टरों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, उनके पेट में इंफेक्शन है। डाक्टरों ने अगले दो दिनों तक उनको अस्पताल में भी रहने को कहा है।
जैक्लीन के अचानक अस्पताल में भर्ती होने के चलते उनकी फिल्म द जैंटलमैन के तीसरे गाने की लांचिंग पर वे नहीं पंहुच सकी। पहले जैक्लीन को वहां पंहुचकर इस गाने पर फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ परफारम करना था। जैक्लीन की गैर मौजूदगी में सिद्धार्थ ने अकेले ही फैस के सामने परफारम किया।
25 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का टाइटल पहले रीलोड था, जिसे बाद में बदला गया। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैक्लीन के साथ इस फिल्म में एक लंबे अरसे बाद सुनील शेट्टी परदे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन राज-कृष्णा की जोडी ने किया है।