New Delhi: शहर में लगातार आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। इसी बीच हैदराबाद में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया।
हैदराबाद में आग लगने की घटना के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर 3 फायर टेंडर पहुंचे है। कड़ी मसक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। आग की वजह का फिलहाल पता नहीं लग पाया है।
तस्वीरों में देख सकते हैं कि आग कितनी विकराल है। बादलों पर काला धुआं छा गया है। इससे पहले भी लसूडिय़ा के एसडीए कंपाउंड में जनता टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई थी। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।