केरी सेक्टर स्थित लालेआली पोस्ट के समीप हुए आईईडी विस्फोट में सेना के तीन जवान और तीन पोर्टर घायल हो गए। घायल जवान 108 इंजीनियर शाखा के हैं। ये सभी बुधवार सुबह करीब ग्यारह बजे सीमा पर पोस्ट के निर्माण कार्य के लिए वाहन से जा रहे थे।घायलों की पहचान हवलदार एसएन टनडइयां, हवलदार आरएम नगले, सिपाही डोलू गले और पोर्टर कृष्ण लाल, सुमन कुमार व मनोहर लाल के रूप में हुई है। सूत्रों ने बताया कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे लालेआली पोस्ट के पास स्थित वटल गांव के पास आईईडी विस्फोट हुआ।