उप्र के सीएम अखिलेश यादव ने आज सपा का घोषणा पत्र जारी किया। अखिलेश ने इस मौके पर यूपी के बच्चों को लेकर अपना एक एक्सपीरियंस शेयर किया।
नरेंद्र मोदी ने बदली फेसबुक की कवर फोटो, लोगों ने कहा बंदेमातरम
अखिलेश ने कहा कि एक बार वो कन्नौज के एक प्राइमरी स्कूल में गए। वहां उन्हें गरीब बच्चे पढ़ते मिले। इस दौरान बच्चों से उन्होंने पूछा कि क्या आप मुझे जानते हो तो बच्चों ने कहा कि आप राहुल गांधी हो। अखिलेश ने कहा कि बच्चों ने मुझे राहुल गांधी बना दिया।
इस्लामिक आतंकवाद पर ट्रंप ने की सर्जिकल स्ट्राइक, मारे 200 आतंकी
आपको बदा दें कि Up में गठबंधन में सपा 298 और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। इस दौरान अखिलेश अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे जैसी कानून व्यवस्था किसी भी सरकार ने नहीं दी है। साथ ही मुसलमानों का शुभचिंतक कौन है ये मुसलमान अच्छे से जानते हैं। उन्होंने कहा कि हमने जो काम किया है मैं जिले का नाम ले लेकर बता सकता हूं कि किस जिले में कितना काम किया है।