फरेह के मुताबिक तीन सुरक्षाकर्मी लापता हो गए हैं। हमारी टीम उनकी तलाश कर रही है। हम उम्मीद करते हैं कि वो दुश्मनों के कब्जें में नहीं है और जल्द ही हमारे साथ होंगे। उन्होंने बताया कि इस संघर्ष में तालिबानी लड़ाकों को माकूल जवाब दिया जा रहा है, अब तक 30 उग्रवादियों को मार गिराया जा रहा है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल दावलत वजीरी ने भी इस हमले की पुष्टि की है। लेकिन उनके मुताबिक शहीद हुए सैनिकों की संख्या चार है और 2 सैनिक घायल हुए हैं। तालिबानी संगठन ने इस हमले का जिम्मेदारी ली है। प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुझैत ने दावा किया है कि यह हमला हमने किया है।