नई दिल्ली: भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा टीवी शो ‘क्वांटिको’ के सेट पर शूटिंग के दौरान कई चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

एबीसी के निर्माता दल ने एंटरटेनमेंट टूनाइट को इस खबर की पुष्टि की हैं। टीएमजेड के अनुसार प्रियंका एक स्टंट दृश्य फिल्माते समय अपने सिर के बल गिर गई थीं. उनके सिर में चोट आई है।
प्रियंका को तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया। ‘बेवॉच’ की अभिनेत्री को अस्पताल से छुट्टी देने से पहले कुछ घंटे तक इलाज के लिए इमरजेन्सी कक्ष में रखा गया जहां वो आराम कर रही हैं।
अभिनेत्री के प्रतिनिधि ने कहा, ‘कल रात ‘क्वांटिको’ के सेट पर मामूली घटना घटी थी। प्रियंका को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उनका इलाज किया गया। उनका इलाज जारी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features