बंगाली फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस सुमिता सन्याल का 71 साल की उम्र में हो गया। सुमिता ने बंगाली के अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। सुमिता आशीर्वाद (1968), आनंद (1971), गुड्डी (1971), मेरे अपने (1971) और द पीकॉक स्प्रिंग (1996) में नजर आई थीं। CM योगी पर भड़कीं राखी सावंत, कहा- पता नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कैसे बना दिया तुम्हें सीएम बना…
CM योगी पर भड़कीं राखी सावंत, कहा- पता नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कैसे बना दिया तुम्हें सीएम बना…
दार्जिलिंग में जन्मीं सुमिता का असली नाम मंजुला सान्याल था। डायरेक्टर विभूति लाहा ने उनका नाम बदलकर सुमिता रख दिया था। सुमिता ने बंगाली भाषा में करीब 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।
#Video: ये कोई फिल्मी सीन नहीं है, सच में Kiss करते पकडे गये ‘जैकलीन और वरुण’….बॉलीवुड में मचा हडकंप
साल 1970 में आई फिल्म सगीना महतो में सुमिता दिलीप कुमार के साथ नजर आई थीं। फिल्म आनंद और गुड्डी में उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ काम करते देखा गया। फिल्मों के अलावा सुमिता ने कई टीवी सीरियज और स्टेज परफॉर्मेंस भी दी थीं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					