अमृतसर एयरपोर्ट की पार्किंग में संदिग्ध बैग मिलने से बुधवार सुबह हड़कंप मच गया। बम होने के अंदेशे से एयरपोर्ट के कुछ क्षेत्र को खाली करवाया गया है। इस ऑफर-तफरी के बीच एयरपोर्ट का कामकाज प्रभावित हुआ है। यहां दैनिक कामकाज कुछ देर के लिए थम गया।

अभी-अभी: हुआ UP के CM का हुआ चुनाव राजनाथ सिंह बने UP के नये CM
जानकारी के मुताबिक़ अमृतसर के श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर के पार्किंग में संदिग्ध अवस्था में एक बैग पाया गया है। जिसके बाद बैग में बम होने की संभावना जताई जा रही है।
अभी-अभी: आया जिओ का बड़ा धमाका 149 रुपए में मिलेगा…
इस सूचना के बाद एयरपोर्ट में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने फ़ौरन स्थिति संभाली और पार्किंग एरिया और आस-पास के क्षेत्र को फ़ौरन खाली करवा लिया गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features