आखिरकार Reliance jio का बहुप्रतीक्षित 4G फोन लांच हो गया, वह भी मुफ्त। इसके लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में 1500 रुपए देने होंगे, जो तीन साल के बाद वापस भी हो जाएगा।
रिलायंस ग्रुप ने इस फोन के साथ सस्ता प्लान भी लांच किया है, जिसमें सबसे बड़ी बात इस फोन पर हमेशा कॉलिंग फ्री रहेगी और 153 रुपए में अनलिमिटेड डाटा भी मिलेगा। रिलायंस जियो की सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को बहुप्रतीक्षित जियो फीचर फोन लॉन्च कर दिया। बता दें कि 50 करोड़ यूजर्स तक पहुंचेगा जियोफोन।
#विडियो: पाकिस्तानी अभिनेत्री रिदा का वायरल हुआ ऐसा विडियो, देखने वालों में मची होड़…
जियो इंफोकॉम की अब तक की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जो जियो के उपभोक्ता हैं। उन्होंने कहा कि जियो फोन का इस्तेमाल करना बहुत आसान होगा और यह दुनिया का सबसे अफॉर्डेबल फोन होगा।
-सस्ता प्लान- जियो अनलिमिटेड धनधनाधन प्लान सिर्फ 153 रुपए में उपलब्ध होगा।
-वाइस कॉलिंग फ्री- इस फोन पर वाइस कॉलिंग हमेशा फ्री रहेगी।
-जियो फोन टीवी केबल- 309 रुपए में केबल टीवी की सुविधा मिलेगी।
#Video: मन फेंक आशिक ने वायरल किया अपनी तडकती-भड़कती गर्लफ्रेंड का प्राइवेट वीडियो, उसका वो वाला अंदाज देख मचा तहलका
-जियो फोन को किसी भी टीवी से जोड़ा जा सकेगा।
-जियो धनधनाधन के 309 रुपए के प्लान लेने वाले लोग भी 3 से 4 घंटे टीवी पर मनचाहे वीडियो देख सकेंगे।
-24 रुपए का दो दिन का प्लान और 54 रुपए का साप्ताहिक प्लान भी जियो ने लॉन्च किया है।
जियोफोन की खास बातें
15 अगस्त से परीक्षण के तौर पर उबलब्ध 24 अगस्त से जियो फोन की बुकिंग होनी शुरु होगी। सितंबर से पहले आओ पहले पाओ योजना 4जी पर वाइस कॉल हमशा मुफ्त रहेगा। 2.4 इंच स्क्रीन अल्पान्यूमेरिक कीपैड होगा। इसके अलावा माइक्रोफोन स्पीकर भी। इतना ही नहीं इस जियोफोन में कैमरा+फ्लैश और हेडफोन जैक होंगे।