कनाडा की ग्लोबल फार्मसूटिकल कंपनी एपोटेक्स ने अपने अरबपति संस्थापक बैरी शेरमन की मौत की पुष्टि कर दी है। पुलिस ने कहा कि शेरमन और उनकी पत्नी हनी की संदिग्ध मौत उनके टोरंटो स्थित आवास पर हुई। शुक्रवार को लाश मिलने के बाद भी पुलिस इसकी शिनाख्त नहीं कर सकती। लेकिन कनाडा की मीडिया ने उनकी पहचान शेरमैन और उनकी पत्नी हनी के रूप में की। चीन ने दलाई लामा ऐप पर लगाई पाबंदी, सांसद ने कहा- साधारण भिक्षु से डर गया ड्रैगन
कंपनी एपोटेक्स ने अपने ट्विटर पर शोक जताते हुए कहा कि बैरी और हनी शेरमन की अप्रत्याशित निधन हो चुका है। शेरमन ने 1974 में एपोटेक्स कंपनी की शुरुआत की थी। कंपनी जेनेरिक दवाओं का उत्पादन करती हैं और उसके दुनिया भर में 11000 से ज्यादा कर्मचारी हैं। टोरंटो पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।