जम्मू और कश्मीर LIBERATION FRONT (JKLF) CHIEF YASIN MALIK को ARREST कर लिया गया है। अभी-अभी आ रहीं खबरों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के लीडर यासीन मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मलिक को पुलिस ने सोमवार को उस दौरान गिरफ्तार किया जब वो श्रीनगर में आजाद समर्थक मार्च को लीड कर रहे थे।
अलगाववादी नेता यासीन मलिक को पुलिस ने सारा-ए-बाला में दस्तगीर साहब (DA) की दरगाह से गिरफ्तार किया है। मलिक यहां से लाल चौक की तरफ मार्च करने की कोशिश कर रहे थे। बता दें कि सोमवार को कई अलगाववादी नेताओं के नेतृत्व में लाल चौक मार्च का आह्वान किया गया था।
सगंठन के एक प्रवक्ता ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने सारा-ए-बाला के कुछ इलाकों में छापेमारी की। जिनमें कुछ और भी लोगों को गिरफ्तार किया गया है।