बेजान दारूवाला बॉलीवुड सेलेब के बीच सबसे मशहूर ज्योतिषियों में से एक हैं. हाल ही में उनके मेजर ब्रेन स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में एडमिट होने की खबरें आ रही हैं. इस बारे में आज तक की टीम ने बेजार दारूवाला से बातचीत की.
बेजान दारूवाला बोले, ‘मेरी तबीयत खराब हो गई थी लेकिन मैं धीरे-धीरे रिकवरी कर रहा हूं अभी सब कुछ ठीक है और आपकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
ज्योतिषी बेजान दारूवाला के फेसबुक अकाउंट से भी उनकी तबीयत का हाल बताया गया है.
इस फेसबुक पोस्ट में लिखा गया -‘ हेलो मेरे प्यारे दोस्तो, मैं बीते एक हफ्ते से अस्पताल के आईसीयू में एडमिट हूं. मुझे गंभीर मेजर स्ट्रोक हुआ था. एक दिन के लिए मुझे वेंटिलेटर पर रात भर रखा गया. डॉक्टर ने कहा कि ये एक चमत्कार है. आप सबकी दुआ के कारण मैं सेहतमंद हो रहा हूं.’
यह अकाउंट ऑफिशियल नहीं है. बता दें ज्योतिषी बेजान दारूवाला से कई सेलेब्स अपनी फिल्म की रिलीज डेट भी उन्हीं से फिक्स कराते हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features