30 जून के बाद इन मोबाइल में काम नहीं करेगा WhatsApp,जानिये…
क्या है आइडिया का 70 जीबी डाटा वाला प्लान ?
आइडिया
सबसे पहले आपको बता दें कि यह प्लाने दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों के लिए है। इस प्लान के तहत 396 रुपये में 70 जीबी 3जी डाटा मिलेगा। साथ में आइडिया के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में दूसरे नेटवर्क पर 3,000 मिनट लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। डाटा यूज की सीमा रोज 1 जीबी होगी।
नोट- ये डाटा प्लान 4 जी हैंडसेट प्री-पेड यूजर्स के लिए है। वहीं 3जी यूजर्स को 297 रुपये वाले प्लान में 2जीबी डाटा 35 दिनों के लिए मिलेगा और 447 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ 2जीबी डाटा मिलेगा। ये सभी प्लान आइडिया के उन सर्किल में भी मिल सकते हैं जहां कंपनी की 4जी सर्विस है।