एक बेहद दुःख भारी ख़बर आ रही है। बता दें कि अभिनेता अक्षय कुमार के लिए इस नए साल की शुरुआत बहुत सारे दुखों के साथ हुई है। पहले उन्होंने अपने क़रीबी ओम पुरी को खो दिया था तो अब एक ज़बरदस्त फैन की दुखद मौत से अक्षय बेहद दुखी हैं। वैसे तो इस देशभक्त अभिनेता के करोड़ों फैन हैं, लेकिन यह फैन नहीं अक्षय के दिल का टुकड़ा था।
यह भी पढ़े:> अभी-अभी: बाबा रामदेव ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ किया कुछ ऐसा….तेजी से तस्वीरें हुई वायरल… यह भी पढ़े:> बेशर्मी की हुई इंतेहा, सार्वजनिक स्थान पर बनाने लगे यौनसंबंध…
यह भी पढ़े:> बेशर्मी की हुई इंतेहा, सार्वजनिक स्थान पर बनाने लगे यौनसंबंध…
तभी तो जैसे ही 15 साल के मासूम मुदित भाटिया की मौत की खबर अक्षय कुमार को मिली, वो अपने आंसू नहीं रोक सके और बिलख बिलख कर बच्चों की तरह रो पड़े। वैसे भी बहुत हंसमुख थे मुदित भाटिया। उनकी बातों में एक खास तरह का हुनर था कि वो पलभर में किसी को भी हंसा देते थे। आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी कि मुदित को ख़ुद भी पता था कि उनकी जिंदगी बस कुछ ही महीनों या दिनों की मेहमान है |
लेकिन उन्हें कभी भी मौत से डर नहीं लगा और वे सदा हँसते रहते थे बल्कि जिंदगी को बड़ी ही जिंदादिली के साथ जिया । यही तो बात थी मुदित की कि अक्षय कुमार भी उनके दीवाने बन गए थे। बता दें कि अक्षय जब भी किसी भी काम से जयपुर आते थे, वो मुदित से मिलना नहीं भूलते थे और मुदित को भी तो अक्षय कुमार का साथ बहुत ज़्यादा अच्छा लगता था ।
ग़ौरतलब है कि मासूम और हँसमुख मुदित को मस्क्यूलर डिस्ट्रॉफी की बीमारी से ग्रसित थे। यहाँ ये जान लेना बेहद ज़रूरी है कि मेडिकल साइंस के अनुसार, यदि किसी को भी बचपन से ही यह बीमारी हो जाए, तो उसकी उम्र ज़्यादा से ज़्यादा 18 साल ही हो सकती है। इस बीमारी से व्यक्ति की मसल एक-एक कर खत्म होती जाती हैं। पिछले दिनों वो इसी बीमारी से जूझते हुए हॉस्पिटलाइज्ड हुए थे।
अक्षय की ऐसे हुई थी अपने इस ज़बरदस्त फैन से मुलाकात
ये क़िस्सा भी भावना से भरा हुआ प्रेम का क़िस्सा है। दरसल मुदित ने जब अक्षय की फिल्म जम्बो देखी, तो उन्होंने अपनी मां से कहा कि वह स्टार अक्षय कुमार से मिलना चाहता है। उसकी यह इच्छा सुनकर उसकी मां बेहद आश्चर्य में पड़ गई।
chaskatimes.com: से साभार…
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					