पूर्व रक्षामंत्री ए. के. एंटनी को बुधवार को अचानक अस्वस्थ होने पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उनको हल्का मस्तिष्काघात हुआ है। IPS डी रूपा पर 20 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, शशिकला से जुड़ा ‘खुलासा’ कर आई थीं चर्चा में
वरिष्ठ कांग्रेस नेता को बुधवार दोपहर आरएमएल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के डॉक्टर ने अपना नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि उनको हल्का मस्तिष्काघात हुआ है।
76 वर्षीय एंटनी केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में रक्षामंत्री रह चुके हैं। केरल से आने वाले एंटनी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी माने जाते हैं।