हाल ही में लोढा समिति की अनुशंसाओं के कारण BCCI के महाप्रबंधक पद से इस्तीफा देने वाले हैदराबाद रणजी टीम के पूर्व कप्तान एमवी श्रीधर का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से हैदराबाद में निधन हो गया।VIDEO: बुमराह ने थ्रो पर टॉम लाथम को किया रन आउट फिर भी धोनी ने ऐसे लिए मजे
51 वर्षीय श्रीधर ने पिछले महीने बीसीसीआई के महाप्रबंधक (क्रिकेट ऑपरेशन्स) के पद से इस्तीफा दिया था। उनपर आरोप था कि उन्होंने हैदराबाद क्रिकेट ऐसोसिएशन के अंतर्गत आने वाले कुछ क्लबों में अपने मालिकाना हक की जानकारी छिपाई थी। ऐसा करना सीधे-सीधे लोढा समिति की अनुशंसाओं के अनुरूप हितों के टकराव के दायरे में आ रहा था। जिसके बाद श्रीधर को बिना शर्त इस्तीफा देने का निर्देश दिया गया था।
हैदराबाद की ओर से प्रथम श्रेणी खेलने वाले श्रीधर ने 97 प्रथम श्रेणी मैचों में 6701 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 21 शतक और 27 अर्धशतक भी लगाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उवका बेस्ट स्कोर 366 रन था, बावजूद इसके श्रीधर कभी भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके।