केबीसी 9 रियलिटी शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें गले में तेज दर्द होने लगा। वो न ही कुछ खाना खा पा रहे थे और न ही पानी पीना उनके लिए संभव हो पा रहा था। उनकी इस हालत को देखकर जल्द ही शूटिंग रैप अप कर दी गई और बिग बी घर चले गए।….तो क्या इस एक्ट्रेस की वजह से टुटा सलमान और यूलिया का रिश्ता
बाद में बिग बी ने अपने फैंस को अपनी तबीयत की जानकारी देते हुए अपने ब्लॉग पर लिखा कि फिलहाल तबीयत में सुधार है। केबीसी 9 शो के दौरान लगातार बात करने के कारण उनके गले में इंफेक्शन हो गया है। उन्हें कोई भी चीज खाने में या पीने में बहुत तकलीफ हो रही है।