पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के अररिया से आरजेडी सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन का चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया है। गौरतलब है कि उनकी तस्लीमुद्दीन की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें पिछले महीने अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। Big news: रेलवे ने अब यात्रियों के लिए जारी किया नया नियम, जानिए क्या है?
वहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। साथ ही उन्हें खांसी में खून की समस्या भी हो रही थी। बता दें कि सांसद तस्लीमुद्दीन सरकारी आश्वासन समिति टूर पर चेन्नई गए हुए थे। जहां उनकी तबियत अचानक खराब हो गई थी।