पिछले कई सालों से आप और हम मोबाइल में हेडफोन लगाकर गाने सुनते आ रहे हैं, लेकिन अगले कुछ सालों बाद आप ऐसा नहीं कर पाएंगे।
फिर से अमेजॉन सेल शुरू, भारत में लॉन्च हुए Echo स्मार्ट स्पीकर
वहीं हुवावे के अपकमिंग फोन Mate 10 Pro बिना हेडफोन जैक का लॉन्च होगा। बता दें कि हुवावे का मैटे 10 प्रो 16 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। इस फोन में 4000mAh की बैटरी के साथ 5.9 इंच की डिस्प्ले (1440 x 2880 पिक्सल), एंड्रॉयड ओरियो 8.0, 6 GB रैम, डुअल रियर कैमरा (20 MP +12 MP) के साथ लॉन्च हो सकता है।
हालांकि गूगल का यह तर्क कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि हेडफोन जैक से बेजल ज्यादा हो रहा है, क्योंकि कम बेजल वाले कई स्मार्टफोन बाजार में हैं जिनमें हेडफोन जैक दिया गया है। इस लिस्ट में मुख्य रूप से सैमसंग गैलेक्सी एस8, एलजी वी30, सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 से शामिल हैं जिनमें कम बेजल के साथ हेडफोन जैक दिया गया है।
वहीं इसके पीछे वायरलेस भी एक कारण है। हाल के कुछ दिनों में देखें तो यूजर्स वायरलेस हेडफोन की ओर मूव कर रहे हैं जिसे देखते हुए कंपनियां हेडफोन जैक हटा रही हैं और जैक के बदले डोंगल लॉन्च कर रही हैं जिसकी मदद से चार्जिंग के समय हेडफोन भी यूज किया जा सकेगा। हालांकि फोन में हेडफोन जैक एक अहम फीचर है जिसे हटाने से कई यूजर्स को परेशानी हो रही है और आगे भी हो सकती है।