‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2018 से 30 आइटम पर कस्टम ड्यूटी और सोशल वेलफेयर चार्ज बढ़ा दिया है. ऐसे में कई चीजें महंगी हो जाएंगी. इनमें टीवी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, लग्जरी कारों के साथ कुछ खाने-पीने की चीजें हैं. बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों पर कस्टम ड्यूटी सरचार्ज 3% से बढ़कर 7% हो गए हैं. इन सब का सीधा असर हमारी और आपकी जेब पर पड़ेगा. आइए जानते हैं कौन-कौन से सामान महंगे हुए.1. घरेलू सामान
कस्टम ड्यूटी बढ़ने से कुछ घरेलू सामानों के दामों में वृद्धि हुई है. इसमें फर्नीचर, हार्डवेयर, खिलौने, मैट्रेसेज और लैंप शामिल हैं.
2. सिगरेट पान मसाला
यहां भी कस्टम ड्यूटी ने ही असर डाला है. 5% कस्टम ड्यूटी बढ़ने की वजह से सिगरेट पान मसाला, तंबाकू और लाइटर जैसे आइटम महंगे हुए हैं.
3. ज्वैलरी
सोने पर एक अप्रैल से 3 फीसदी सोशल वेलफेयर सरचार्ज लगेगा. वहीं, दूसरी तरफ बाहर से इंपोर्ट करके मंगाए जा रहे हीरों पर कस्टम ड्यूटी 2.5 से 5 फीसदी हुई.
4. खाने पीने की चीजें
खाने पीने की भी कुछ चीजों के दामों में वृद्धि हुई है. क्योंकि कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी गई है. वहीं, रिफाइंड ऑयल पर ड्यूटी 20 से 35 फीसदी कर दी गई है.
5. इलेक्ट्रॉनिक्स
टीवी पर कस्टम ड्यूटी को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी गई है. इनके पार्ट्स पर ड्यूटी 15 फीसदी बढ़ी है. ऐसे में इंपोर्टेड मोबाइल, फ्रिज, एलसीडी/एलईडी, एसी, वॉशिंग मशीन के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है.
6. ऑटोमोबाइल
ऑटोमोबाइल में इंपोर्ड ड्यूटी को बढाकर 15 फीसदी कर दी गई है. ऑटोपार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी गई है. वहं, इसपर सोशल वेलफेयर सरचार्च भी लगेगा.
ऐसे में 10 लाख रुपये की कीमत से ज्यादा के कारों के दाम में और बढ़ोत्तरी होगी.
7. इन सामानों पर भी असर पड़ेगा
सामान्य लग्जरी आइटम्स पर कस्टम ड्यूटी में बढ़ोत्तरी की गई है. इसमें सनग्लास, परफ्यूम-डिओ, शेविंग किट, जूते, वीडियो गेम कंसोल शामिल हैं.